हर कोई चाहता है कि उसे बिजनेस में सफलता प्राप्त हो। लेकिन इसके लिए चाहिए मेहनत, लगन और खुद पर विश्वास। ये सब अगर आपके पास हो तो आपका बिजनेस जरुर तरक्की करेगा। इसके साथ ही यदि नीचे लिखा उपाय भी करें तो आपके बिजनेस की सफलता और भी बढ़ सकती है। ये उपाय इस प्रकार है-
उपाय
किसी गुरुवार के दिन एक पीले रंग का रूमाल या कपड़ा लेकर किसी ऐसे मंदिर जाएं, जहां तुलसी का पौधा लगा हो। अब उस तुलसी के पौधे के आस-पास जो घास उगी हो, उसे तोड़कर पीले कपड़े या रूमाल में रखकर वापस घर ले आएं। इसको व्यापार स्थल तथा घर में रख दें। कुछ ही दिनों में व्यापार में वृद्धि तथा धन की बरकत दिखाई देने लगेगी।